पूर्व विधायक की भागवत कथा में प्रसाद ग्रहण किया, मूर्ति का अनावरण किया
- अखिलेश यादव बोले-एक बार बीजेपी नेता आडवाणी भी संसद में लेकर पहुंचे थे एक करोड़
फीरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: डॉ भीमराव अंबेडकर ने हम सबको एक ऐसा संविधान दिया है जो सबकी कवच की भांति रक्षा करने का काम करता है। लेकिन भाजपा ने कभी भी संविधान व बाबा साहब का सम्मान नहीं किया। यह विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोकटा गांव में मैनपुरी सदर से पूर्व विधायक राजकुमार उर्फ राजू की पिता की मूर्ति के आवरण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कथा पंडाल में जाकर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर ऐसी स्थित पैदा करना चाहती है जिससे उसको राजनैतिक लाभ मिले। लोकसभा में मिले रुपए पर कहा कि पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में 1 करोड़ रुपए लेकर आए थे। उस समय जेपीसी बनाकर मामले की जांच हुई। लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन भाजपा लोगों को डराना चाहती है।
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव, सांसद अक्षय यादव, करहल के विधायक तेज प्रताप यादव, जसराना विधायक इंजीनियर सचिन यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश यादव, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह मौजूद थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसागंज के विधायक सर्वेश यादव के पिता के निधन के बाद शोकसभा में पहुँचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने मृत आत्मा के चरणों मे पुष्प अर्पित किए। इस जेकेएल एमदौरान उन्होंने विधायक के परिवार से मुलाकात कर ढाढस बधाया। इस मौके पर विधायक सर्वेश यादव, शिवम यादव, शिवांश यादव, मुकेश कुलश्रेष्ठ, धर्मेंद्र यादव, डॉ सुनील कुमार यादव भारौल, रामवीर यादव, मंसाराम यादव , वरुण सिंघल आदि लोग मौजूद थे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– कैराना में 208 परीक्षार्थियों ने छोड़ा पीसीएस-प्री एग्जाम