मजीठिया की जान को कोई खतरा नहीं: जेल अधीक्षक
-
दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। करोड़ों रुपये की नशा तस्करी से जुड़े केस में पटियाला जेल में बंद वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Majithia) के मामले की मोहाली की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान मजीठिया के वकीलों ने अदालत में कहा कि मजीठिया की बैरक को बदला जाना चाहिए। वह वहां पर सुरक्षित नहीं है। उनकी जान को खतरा है।
दूसरी तरफ पटियाला जेल अधीक्षक सुच्चा सिंह ने अदालत को बताया कि वह सही तरीके से अपनी डयूटी निभा रहे हैं, खतरे वाली कोई बात नहीं है। सुनवाई के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Majithia) की पत्नी भी अदालत में हाजिर रहीं। अदालत में दोनों पक्षों में लंबी बहस हुई। इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Majithia) के वकील एचएस धनोआ, अर्शदीप सिंह, व डीएस सोबती ने एक याचिका दायर कर कहा कि वह पटियाला जेल में सुरक्षित नहीं है। याचिका में कहा गया है कि मजीठिया को सरकार से जेड प्लस सुरक्षा मिली है। वह खालिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर हैं। उन्हें गैंगस्टरों से भी धमकियां मिली चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।