शहिणा को नगर पंचायत बनाने पर विवाद
श्हिणा/टल्लेवाल (राजिन्दर शर्मा)। कसबा शहिणा को नगर पंचायत बनाने का मुद्दा उस समय गरमा गया जब गुरूवार देर शाम को अकाली/कांग्रेसी वर्करों की ओर से अलग-अलग वाट्स-ऐप ग्रुपों में शहिणा को नगर पंचायत बनाने का नोटीफिकेशन जारी होने संबंधी पोस्ट डाल दी गई। इस उपरांत अकाली, कांग्रेस और ‘आप’ पार्टी के वर्करों ने एक दूसरे पर कटाक्ष किया।
वाट्स-ऐप पर जहां कांग्रेसी वर्कर इसको उनकी सरकार के समय हलका इंचार्ज के प्रयासों के चलते इस नोटीफिकेशन के जारी होने की बात कह कर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे थे वहीं अकाली दल के वर्करों की ओर से भी इसको पहले ही मंजूर होने की बात कह कर लिखा गया कि यह पहले ही अकाली सरकार के समय दौरान मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर से मंजूर की गई थी
और बलबीर सिंह घुन्नस के प्रयासों के चलते एक नोटीफिकेशन जारी करवाया गया था, जिस का बाकायदा नींव पत्थर भी रखा गया। यहीं नहीं जब ‘आप’ वर्करों की ओर से इसको सरकारी कार्यवाही कहा गया तो कांग्रेसी और ‘आप’ वर्कर भी एक दूसरे पर कटाक्ष करने लगे।
पहले प्रूफ दिखाओ फिर मानेंगे: ग्रामीण
कसबे में राजनैतिक पार्टियों के वर्कर अपने-अपने पक्ष में जोर लगाने के लिए कई तरह का प्रचार करने में व्यस्त हो गए, वहीं गांववासी दूसरे जारी हुए नोटीफिकेशन की कापी की मांग करते रहे, परंतु यह कापी किसी के पास भी नहीं।
इस बारे में गांव वासियों का कहना था कि पहले कोई प्रूफ दिखाओ ताकि वह इस बात पर भरोसा कर सकें क्योंकि पहले कई बार अफवाहों के फैलने के कारण अब भरोसा करना भी जायज नहीं है।
कांग्रेसी और अकाली वर्करों ने बांटे लड्डू :
शहिणा को नगर पंचायत का दर्ज मिलने की अफवाह को लेकर शहिणा में अकाली वर्करों और कांग्रेसी वर्करों की ओर से लड्डू बांटे गए जबकि शहिणा को को नगर पंचायत बनाया ही नहीं गया। अभी तो सिर्फ स्थानीय निकाय विभाग की ओर से आगामी 30 दिनों में ऐतराज या सुझाव देने के लिए ही पत्र जारी हुआ है।
ऐतराज मांगने के लिए पत्र आया है: बीडीपीओ
उक्त मामले के बारे में बीडीपीओ शहिणा सुखविन्द्र सिंह सिद्धू ने संपर्क करने पर बताया कि कस्बे को अभी नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिला है, सिर्फ ऐतराज पत्र ही आया है। इसके बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। ं
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।