अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। अजमेर विद्युत वितरण (Ajmer Electricity Distribution Corporation) द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए संस्थापना नियमों, बिलिंग, टीडब्ल्यूएसआर, ईएसआर पेंशन, वेतन, निर्धारण, दावों आदि के लिए हाथी भाटा कॉन्फ्रेंस हॉल अजमेर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री एन एस निर्वाण ने बताया कि कर्मचारियों के कौशल, क्षमताओ, ज्ञान व संस्थापन शाखा से जुडे कार्यों को निष्पादित करने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है और इससे कर्मचारियों के कार्य क्षमताओं व प्रदर्शन में सुधार होता है, अन्य सभी ओएंडएम सर्किलों में भी इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Ajmer News
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजमेर, रूपनगढ़, पुष्कर, किशनगढ़, सरधना, नसीराबाद, सरवाड़, ब्यावर, अरांंई, विजयनगर, जवाजा, बदनोर, मसूदा सहित अजमेर के विभिन्न कार्यालयों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लेकर डिस्कॉम के नियमों, बिलिंग, टीडब्ल्यूएसआर, ईएसआर पेंशन, वेतन निर्धारण, विभिन्न दावों आदि के निस्तारण सम्बंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया, निकट भविष्य में अजमेर डिस्कॉम के अन्य सभी ओएंडएम सर्किलों में भी इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षण चीफ इंजी. बी.एस. सोनी, एस.ई बी.एल. गुप्ता, एक्सईन एस के नागरानी, टीए टू एसई प्रशांत पाराशर उपस्थित रहे। Ajmer News
यह भी पढ़ें:– NIA Raid in Rajasthan: एनआईए का ताबड़तोड़ एक्शन, खंगाला राजस्थान