चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे विभाग (Indian Railways) ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के दिल्ली से चंडीगढ़ तक विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब ट्रेन अजमेर से जयपुर होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी। रेलवे ने बताया कि जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक हो चुका है लेकिन अभी ट्रेन का संचालन चुनाव परिणाम आने के बाद होगा। अभी अजमेर से दिल्ली तक ट्रेन का संचालन हो रहा है। चंडीगढ़ तक विस्तार होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सुबह 6:55 बजे अजमेर से रवाना होगी | Indian Railways
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रात: 6:55 बजे अजमेर से रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह लोगों के लिए अजमेर, जयपुर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा के लिए एक तेज और ज्यादा आरामदायक विकल्प होगा। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट अजमेर से चंडीगढ़ तक बढ़ा दिया है, जिससे अजमेर, जयपुर और दिल्ली से पंजाब जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी अब पिछले मार्गों की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देगी।
यह भी पढ़ें:– Uttarkashi Tunnel Rescue: आखिर इंसान ही इंसान की सहारा, काम आए रैट माइनर्स