अजमेर बोर्ड का तोहफा जिला स्तर पर भी होगा सम्मान, कट ऑफ जारी
अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग, बालिका शिक्षा फाउंडेशन और अजमेर बोर्ड कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रहें हैं। जिसका सीधा सीधा फायदा बालिकाओं की शिक्षा में पहुंच रहा है। इस कड़ी में बेटियों की प्रतिभा को और निखारने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने एक और पहल की है। इसके तहत एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय तथा व्यावसायिक परीक्षा की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करती हैं। ऐसी छात्राओं को बोर्ड ने पुरस्कार राशि देने का निर्णय किया है। Ajmer Board
गौरतलब है कि साल 2022 की माध्यमिक परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक लाने पर राज्य स्तर पर 31-31 हजार रुपए तथा जिला स्तर पर 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाओं में निर्धारित कटऑफ अंक लाने पर राज्य स्तर पर 51-51 हजार व जिला स्तर पर 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
बैंक खाते में ऑनलाइन जमा होगी राशि | Ajmer Board
बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं ही पात्र हैं जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान हैं या केवल दो पुत्रियां हैं अथवा अपने माता-पिता की तीन बेटियां हैं परंतु एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां हों| इसमें दोनों जुड़वां बेटियों को इकाई माना जाएगा। बोर्ड की ओर से पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के बैंक खातों में ऑनलाइन किया जाता है।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
1.भरा हुआ मूल आवेदन पत्र।
2.माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र 50 रुपए के स्टांप पर।
3.संस्था प्रधान या जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र।
4.परिवार राशन कार्ड की सत्यापित फोटो प्रति।
5.बैंक पासबुक/चैक की फोटो प्रति।
6आधार कार्ड या पहचान पत्र।
7.बोर्ड परीक्षा अंक तालिका की सत्यापित प्रति।
यूं रही है राज्य व जिला स्तरीय कट ऑफ
परीक्षा-2022 राज्य गंगानगर हनुमानगढ़
माध्यमिक 579 583 580
माध्यमिक (व्या) 575 545 555
प्रवेशिका 507 271 442
उ.मा. विज्ञान 487 479 479
उ.मा. वाणिज्य 479 456 444
उ.मा. कला 485 484 484
वरिष्ठ उपाध्याय 465 297 410
रजिस्टर्ड डाक से भेजने है ऑफलाइन आवेदन
“एकल/द्विपुत्री पुरस्कार योजना के लिए परीक्षा-2022 के प्राप्तांकों के आधार पर बोर्ड द्वारा राज्य व जिला स्तरीय कट ऑफ जारी की गई है। इसके अनुसार पात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से भरे हुए ऑफलाइन आवेदन पत्र 11 अक्टूबर तक बोर्ड कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से भिजवाने हैं। आवेदन पत्र व समस्त निर्देश बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध हैं। “
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
यह भी पढ़ें:– एडीएम के सरकारी आवास में सांप घुसने से हडक़ंप