हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित होंगे अजय सराफ

Hanumangarh News
हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित होंगे अजय सराफ

प्रिंसिपल किरण राठौड़ को भी मिलेगा सम्मान

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल शिक्षण समिति हनुमानगढ़ टाउन के अध्यक्ष अजय सराफ हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित होंगे। उन्हें मंगलवार को जंक्शन के सूरतगढ़ रोड पर स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों के व्यवस्थापकों और प्राचार्यों को हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में व्यापार मण्डल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल किरण राठौड़ को भी हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। Hanumangarh News

गौरतलब है कि व्यापार मण्डल शिक्षण समिति की ओर से संचालित महाविद्यालय-विद्यालय के माध्यम से आम आदमी के बच्चों को कम फीस में सर्वांगीण शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। वीएम महाविद्यालय-विद्यालय संचालन के बाद छात्र/छात्राओं का जयपुर, सीकर, कोटा इत्यादि शहरों में पलायन रुका है। हनुमानगढ़ के अभिभावकों को बहुत बड़ी राहत मिली है तथा छात्र-छात्राएं घर पर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शैक्षणिक क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के फलस्वरूप अजय सराफ और किरण राठौड़ को श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय व फिजिक्स वाला हनुमानगढ़ रत्न की उपाधि से सम्मानित करेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड स्टार धैर्य कड़वा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। समारोह की शुरुआत एसकेडीयू के ऑडिटोरियम हॉल में दोपहर 12 बजे होगी। Hanumangarh News

हाईकोर्ट जज के फैसले में स्वत: संज्ञान लेने की मांग