कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया एक प्रतिष्ठित समूह है जिसने पिछले दशकों में युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और निखारने का काम किया है। सीएसआई की इस यात्रा में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (K J Somaiya Institute of Technology, Sion, Mumbai) में 5 और 6 अक्टूबर को ‘एस्ट्रो ल्युमिना’/ AIstro Lumina नाम का फेस्ट आयोजित किया जा रहा है जिसमें एआई तकनीक के इस्तेमाल और भविष्य पर चर्चा की जाएगी, यह बात फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता से बात करते हुए कही।
इस फेस्ट में उनका संस्थान सारे मुंबई के शिक्षण संस्थानों के छात्रों को आमंत्रित करता है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल के टेकफेस्ट में सीएसआई की सहभागिता न सिर्फ एक सहयोगी की है बल्कि यह उन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एआई के क्षेत्र में रिसर्च कर रहे हैं। तो अब देरी किस बात कि आज ही रजिस्ट्रेशन कर फेस्ट में अपनी सहभागिता सुनश्चित करें।
यहां बता दें कि राष्ट्रीय समाचारपत्र सच कहूँ तथा मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– केजे सोमैया कॉलेज में ‘अभियानत्रिकी’ फेस्ट शुरू, ऑटो एक्सपो भी शामिल