एयरटेल की विमान कनेक्टिविटी के लिए सीमलेस अलायंस के साथ साझेदारी

Airtel, Partnership, Seamless Alliance, Air Connectivity

नयी दिल्ली (एजेंसी)।

दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने सीमलेस अलायंस के साथ साझेदारी की है जो विमान के केबिन में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल आॅपरेटरों और एयरलाइंस को एक मंच प्रदान करता है।

एयरटेल सहित अलायंस के सदस्य उपग्रह प्रौद्योगिकी के जरिये अपने ग्राहकों को सतह से विमान और विमान से सतह पर लगातार हाई स्पीड सेवायें देने में सक्षम होंगे। इससे लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी।

इस अलायंस के गठन की घोषणा आज बार्सिलोना में की गयी। इसके सदस्यों में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट शामिल है। अलायंस के संस्थापक सदस्यों के अलावा इसमें कई और आॅपरेटरों के शामिल होने की उम्मीद है।

एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि इस नवाचारी प्लेटफॉर्म का एक संस्थापक सदस्य बनकर एयरटेल गौरवान्वित है।

वैश्विक स्तर पर एयरटेल नेटवर्क के 37 करोड़ ग्राहक विमान में निर्बाध हाई स्पीड डाटा का उपयोग कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म को यथाशीघ्र शुरू करने के लिए सभी सदस्यों के बीच मिलकर काम किया जा रहा है। दुनिया के 16 देशों के काम करने वाली एयरटेल दुनिया की तीसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।