एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को आठ हजार करोड़ से अधिक चुकाया

Airtel

गत 17 फरवरी को 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था

(Airtel)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को दूरसंचार विभाग को आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। (Airtel) कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि उसने वर्ष 2006-7 से 31 दिसंबर 2019 तक के बकाये का स्व मूल्याकंन किया है और उस पर 29 फरवरी 2019 तक ब्याज को जोड़कर जो राशि बनी थी उसका भुगतान किया है। गत 17 फरवरी को 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था और आज 3004 करोड़ रुपये का चुकाये गये हैं।

  • इसके साथ ही कंपनी ने यदि दूरसंचार विभाग का कोई बकाया होता है
  • तो उसके भुगतान के लिये भी 5000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जमा कराये हैं
  • जिसमें से दूरसंचार विभाग अपनी बकाया राशि काट पर कंपनी को रिफंड करेगा
  • और यह एयरटेल एवं दूरसंचार विभाग के बीच जारी मध्यस्था पर आधार पर होगा।
  • कंपनी ने कहा कि उसने भारती ग्रुप आॅफ कंपनीज की ओर से यह राशि जमा करायी है
  • जिसमें भारती एयरटेल, भारती हैक्सकाम और टेलीनॉर इंडिया शामिल है।
  • इस भुगतान के साथ उसने उच्चतम न्यायालय के पिछले वर्ष 24 अक्टूूबर को दिये गये आदेश का पालन कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।