कोरोना के दौरान बंद हुई थी उड़ान, अब केंद्र ने शुरू करने से किया इन्कार
(Bathinda to Delhi Plane)
-
बठिंडा से दिल्ली और दिल्ली से बठिंडा हफ़्ते में तीन दिन भरी जाती थी उड़ान
चंडीगढ़(सच कहूँ/अश्वनी चावला)। केंद्र सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बड़ा झटका दिया है। अब भविष्य में हरसिमरत कौर बादल के सांसद हलके बठिंडा से दिल्ली शायद ही हवाई जहाज उड़ान भरेगा। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली से बठिंडा और बठिंडा से दिल्ली हवाई जहाज सेवा शुरू करने से फिलहाल इन्कार कर दिया है। जिसके चलते बठिंडा और उसके साथ लगे आधी दर्जन जिलों को नुक्सान होगा, क्योंकि बठिंडा से सीधी दिल्ली की उड़ान सेवा शुरू होने के बाद व्यापारी से लेकर देश के अन्य कोने में जाने वाले लोग दिल्ली के लिए बठिंडा से ही हवाई जहाज की सेवा लेने लगे थे परन्तु अब इस तरह नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार बठिंडा में हवाई अड्डा शुरू होने के बाद बठिंडा से देश के कई बड़े शहरों सहित दिल्ली के लिए हवाई जहाज की सेवा शुरू की गई थी और हफ़्ते में तीन दिन बठिंडा से दिल्ली और दिल्ली से बठिंडा हवाई सेवा जारी थी। कोरोना के चलते देश भर में बंद हुई हवाई सेवा दौरान ही बठिंडा से हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद देश के हर हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं बहाल हो गई हैं परन्तु बठिंडा हवाई अड्डे से अभी भी दिल्ली के लिए हवाई सेवा बहाल नहीं हो पाई है। जिस कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की ओर से शहरी हवाई मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी तक पहुँच करते हुए इस संबंधी पूछा गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।