प्लेन हाइजैक की धमकी के बाद बढ़ाई गई एयरलाइन्स की सुरक्षा

Air Travelers

– देश के सभी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। एयर इंडिया के मुम्बई नियंत्रण केन्द्र  (Airlines Security) को शनिवार को एक फोन आया, जिसमें उसके विमान को हाइजैक करने की धमकी दी गई है। एक आधिकारिक नोट के मुताबिक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी एयरलाइन्स और सीआईएसएफ को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने के आदेश दिये हैं। ब्यूरो के 23 फरवरी के नोट में कहा गया है, स्टेशन ड्यूटी कार्यालय, एआई (एयर इंडिया) एओसीसी (एयरपोर्ट आॅपरेशन कंट्रोल सेंटर) मुंबई से टेलीफोन पर एक संदेश मिला है, जिसमें उसे 23 फरवरी 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी के बारे में सूचना दी गई है। इस धमकी के बाद देश के सभी एयरपोर्टों की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। प्लेन में सवार होने से पहले यात्रियों की सघन तलाशी और कार पार्किंग में जाने वाली गाड़ियों की व्यापक जांच की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।