विमान ईंधन के दाम घटे

Aircraft Fuel

नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी से विमान ईंधन की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मई में भी जारी रहा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके दाम 23 प्रतिशत घट गए। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान ईंधन आज से 5,450.10 रुपए (23.21 प्रतिशत) सस्ता होकर 18,035.8 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया है। यह कीमत घरेलू विमान सेवा कंपनियों के लिए है।

विदेशी एयरलाइंस को देश में विमान ईंधन पर कर नहीं देना होता है इसलिए उनके लिए कीमत कम हो जाती है। लॉक डाउन के कारण राजस्व नुकसान झेल रही विमान सेवा कंपनियों को ईंधन की कीमतों में कटौती से बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उनके कुल व्यय का 35 से 40 प्रतिशत इसी मद में खर्च होता है। कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत 19.62 प्रतिशत घटकर 22,243.38 रुपए, मुंबई में 24.38 प्रतिशत घटकर 17,687.45 रुपए और चेन्नई में 23.16 प्रतिशत कम होकर 18,151 रुपए प्रति किलोलीटर रह गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।