विमान ईंधन के दाम 3.22 प्रतिशत बढ़े

Aircraft fuel sachkahoon

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन (Aircraft Fuel) यानी एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दामों में 3.22 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत 1,16,851.46 रुपए प्रति किलोलीटर(116.8 रुपये प्रति लीटर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं। इस वृद्धि से हवाई सफर के महंगा होने की आशंका है। किसी भी एयरलाइन के संचालन लागत में विमान ईंधन की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होती है।

औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को विमान ईंधन (Aircraft Fuel) की कीमतों में संशोधन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल को एटीएफ में दो प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी, जिससे इसकी कीमत 1,12,924.83 रुपए प्रति किलोलीटर हो गयी थी। छह अप्रैल को इसकी कीमत में मामूली 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम में 18.3 प्रतिशत से बढ़े थे, जिससे इसकी कीमत में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा हुआ था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।