सात फीसदी सस्ता हुआ विमान ईंधन

Aircraft Fuel

नयी दिल्ली। विमान ईंधन के दाम में करीब एक महीने में बुधवार को तीसरी बार कटौती की गई है जिससे कम बुकिंग का दबाव झेल रही विमान सेवा कंपनियों को काफी राहत मिलेगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में आज से विमान ईंधन 2,954 रुपये यानी 6.96 प्रतिशत सस्ता होकर 39,492.53 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया।

विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है। गत 16 अगस्त से लगातार तीसरी बार इसके दाम घटे हैं। कोलकाता में विमान ईंधन 6.42 प्रतिशत सस्ता होकर 44,049.65 रुपये, मुंबई में 7.13 प्रतिशत सस्ता होकर 38,870.31 रुपये और चेन्नई में 7.16 प्रतिशत सस्ता होकर 40,254.34 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव रहा। एयरलाइंस के कुल व्यय में 30 से 40 प्रतिशत तक विमान ईंधन के मद में खर्च होता है। कोविड-19 के बीच यात्रियों की ओर से बुकिंग की कम माँग के बीच ईंधन लागत कम होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।