कोहरे के कहर से हवाई, रेल और सड़क सेवा बुरी तरह प्रभावित

Fog havoc

वाहन रेंग-रेंग कर लाइट जलाकर एक दूसरे के पीछे चल रहे  (Fog havoc)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में आज कई स्थानों पर घने कोहरे (Fog havoc) तथा कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरलाइंस की सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है। पंजाब और हरियाणा में भी घने कोहरे ने रफ्तार पर लगाम लगा दी है जिससे दिल्ली से हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर तक आने जाने वाली सभी गाड़ियों को प्रभावित किया और अधिकांश ट्रेने लेट चल रही है। कई इलाके सोमवार को भी घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे जिससे सुबह के वक्त क्षेत्र में धुंध की परत इतनी गहरी रही कि दृश्यता बहुत कम होने से गई। इससे अधिकांश रोडवेज बसें और रेलगाड़ियां अपने गंतव्य पर देरी से पहुंची।

पहाड़ों की तरफ से चल रही ठंडी हवाओं से लोगों की कंपकंपी छुटती रही

जहां जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा वहीं पक्षियों को भी ठंड और धुंध के चलते चुग्गा पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ी। आज इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा घना कोहरे भरा दिन रहा। पहाड़ों की तरफ से चल रही ठंडी हवाओं से लोगों की कंपकंपी छुटती रही। जिसका जनजीवन पर साफ असर देखने को मिला। सुबह कोहरा इतना ज्यादा था वाहन रेंग-रेंग कर लाइट जलाकर एक दूसरे के पीछे चल रहे थे। कोहरे की हालत यह थी कि शनिवार को दोपहर तक दस फुट दूरी तक वस्तु दिखाई नहीं दे रही थी। दोपहर बाद कोहरा कुछ हलका हुआ।

  • कोहरे तथा ठंड का प्रभाव शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में भी देखने को मिला।
  • ठंड तथा कोहरे के कारण लोग देर से घरों से निकले।
  • सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले कर्मचारी भी कार्यालय में देरी से पहुंच पाए।
  • जिले में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।