दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब

Delhi-air-quality

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को दूषित हवा से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और राज्य में रविवार सुबह भी वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली समेत आस-पास के शहर गुरुग्राम,फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा में भी हवा में प्रदूषण बना रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक 231 आंका गया जो खराब श्रेणी में आता है।

इसके अलावा राजधानी में इस दौरान न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और इस दौरान घना कोहरा भी हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।