नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। एयर मार्शल एस पी धारकर (Air Marshal SP Dharkar) ने गुरुवार को यहां वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार संभाला। वायु सेना के अनुसार एयर मार्शल धारकर ने वर्ष 1985 में वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था। वह राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और यू एस एयर वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वह अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू इकाई की कमान संभाल चुके हैं।उन्होंने रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पहले महानिदेशक के रूप में कार्य किया है। वायु सेना उप प्रमुख बनने से पहले वह वायु सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख थे। New Delhi
यह भी पढ़ें:– Electricity Theft: पंजाब में अब तक 2600 करोड़ रुपये की बिजली चोरी