दुबई में भारी बारिश के कारण एयर इंडिया की उड़ानें रद्द

Air India Express
Air India Express : दिल्ली हवाई अड्डे पर अफरातफरी! ये है बड़ा कारण!

विमान को रनवे से पार्किंग बे तक पहुंचने में पांच घंटे लग गए | Air

नई दिल्ली (एजेंसी)। दुबई में भारी बारिश के कारण सरकारी (Air India flights canceled due to heavy rain in Dubai) विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का एक विमान नहीं उतर सका । जबकि आठ अन्य उड़ानें रद्द की गई हैं। चेन्नई से दुबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई 905 दुबई हवाई अड्डे पर उतरा। लेकिन भारी बारिश और हवाई अड्डे पर जलजमाव के कारण विमान को रनवे से पार्किंग बे तक पहुंचने में पांच घंटे लग गए। ये उड़ाने हैं – एआई 995/996 दिल्ली – दुबई – दिल्ली, एआई 983/984 मुंबई – दुबई – मुंबई, एआई 951/952 हैदराबाद – मुंबई – हैदराबाद और एआई 905/906 चेन्नई – दुबई – चेन्नई।

  • कालीकट से दुबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई 937 की लैंडिंग नहीं हो सकी ।
  •  मखतूम (संयुक्त अरब अमीरात) डायवर्ट करना पड़ा।
  •  दुबई जाने और वहां से आने वाली तीन-तीन अन्य उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया गया।
  • दुबई में भारी बारिश, रवने पर लगा पानीएयर इंडिया ने अपनी चार उड़ानें रद्द कीं
  • विमान को 37 किलोमीटर दूर जेबल अली स्थित अल-मखतूम एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
  •  यात्रियों को हुई असुविधा के लिए कंपनी को खेद है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।