Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 सदस्यों को नौकरी से निकाला, 74 उड़ानें रद्द

Air India 

Air India Flights Cancelled Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार, 8 मई को काम पर नहीं आने वाले लगभग 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अंतिम समय में अचानक सामूहिक रूप से कर्मचारियों की छुट्टी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के नेटवर्क में गंभीर व्यवधान आया, जिससे एयर इंडिया को 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी। Air India

कंपनी ने 8 मई के अपने पत्र में लिखा, ‘‘काम के लिए बीमार होने की सूचना देने का आपका कार्य उड़ान संचालित न करने और कंपनी की सेवाओं को बाधित करने की सामान्य समझ के साथ ठोस कार्रवाई के समान है। यह न केवल लागू कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के कर्मचारियों के सेवा नियमों का भी उल्लंघन है जो आप पर लागू होते हैं।”

‘‘आपने अंतिम क्षण में शेड्यूलिंग टीम को सूचित किया जाता है कि आप अस्वस्थ हैं और बीमार होने की सूचना दे रहे हैं। और तो और उसी समय या उसके आसपास, भारी संख्या में अन्य केबिन क्रू सदस्यों ने भी बीमार होने की सूचना दे दी और अपने कर्तव्यों पर रिपोर्ट नहीं की। पत्र में कहा गया है, ”यह स्पष्ट रूप से बिना किसी उचित कारण के काम से पूर्व-निर्धारित और ठोस अनुपस्थिति की ओर इशारा करता है।” Air India

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हड़ताली केबिन क्रू को 9 मई शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम भी जारी किया है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि नौकरी से बर्खास्तगी की संख्या बढ़ सकती है। उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके पास ऐसा कोई बयान नहीं है। आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने के बाद यह अपडेट किया जाएगा।

आज 74 उड़ानें रद्द

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार, 9 मई को नेटवर्क व्यवधान के कारण 74 उड़ानें रद्द कर दी हैं और एयर इंडिया एक्सप्रेस और अक कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) की संयुक्त इकाई आज 292 उड़ानें संचालित करेगी। Air India

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, आज ही खरीदने का मौका!