मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एयर इंडिया ने बंद की बुकिंग

Air India News
Air India fined Rs 90 lakh: इस एक बड़ी चूक के लिए एयर इंडिया पर 90 लाख का जुर्माना, जानिए क्या हुई चूक!

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हस्तक्षेप के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने हवाई टिकटों की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है जबकि निजी विमान सेवा कंपनियों ने उनकी सलाह की अनदेखी कर बुकिंग जारी रखी है। (Air India booking closed) एयर इंडिया ने शनिवार को चुनिंदा मार्गों के लिए बुकिंग शुरू की थी। घरेलू मार्गों पर उसने 04 मई से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 01 जून से बुकिंग शुरू की थी।

पुरी ने शनिवार देर रात एक ट्वीट कर कहा था कि सरकार ने अभी उड़ान शुरू करने के समय के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है और इसलिए सभी एयरलाइंस को फिलहाल बुकिंग नहीं करने की सलाह दी थी। उल्लेखनीय है कि 03 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। इसे आगे बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में सरकार बाद में फैसला करेगी। मंत्री के ट्वीट के मद्देनजर एयर इंडिया ने बुकिंग बंद कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।