नई दिल्ली। Air Hostess Geetika Sharma Suicide Case: हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा (Gopal Kanda) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने इस केस में मंगलवार को फैसला सुनाते हुए गोपाल कांडा व एक अन्य आरोपी अरूणा चड्ढा को बरी कर दिया गया है।
क्या है मामला | Geetika Sharma Suicide Case
गौरतलब हैं कि गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गितिका शर्मा ने पांच अगस्त 2012 को अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। गीतिका ने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए गोपाल कांडा और मैनेजर रहीं अरूणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था।
Health Benefits of Eating Guava: अमरूद खाते हैं तो इसके सात बेहतरीन फायदे भी जान लीजिए…
18 माह जेल में रहना पड़ा था गोपाल कांडा को | Geetika Sharma Suicide Case
आपको बता दें कि इस मामले में गोपाल कांडा को 18 माह तक जेल में रहना पड़ा था। उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिली थी। वहीं गीतिका के सुसाइड के करीब 6 माह बाद गीतिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली थी। गीतिका की मांच ने भी अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था।
कौन है गोपाल कांडा
सरसा से गोपाल कांडा अभी अपनी पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी से विधायक हैं। इस मामले के वक्त तक गोपाल कांडा को हरियाणा का बड़ा नेता और कारोबारी माना जाता था। आपको बता दें तब गोपाल कांडा भूपिन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में राज्य के गृहमंत्री थे। उनके पास शहरी निकाय, उद्योग व वाणिज्य विभाग भी थे।