हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कोविंद

देश की रक्षा के लिए वायुसेना हरसंभव कदम उठाए: राष्ट्रपति

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना के हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति निशान प्रदान करने के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुएराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सेना देश की रक्षा में किसी तरह न झिझकें। देश की रक्षा के लिए वायुसेना हरसंभव कदम उठाए। लिहाजा समारोह में रामनाथ कोबिंद ने वायुसेना के जाबांजों का मनोबल बढ़ाया। समारोह में राष्ट्रपति ने ने 51 स्क्वाड्रन और 230 सिग्नल यूनिट को राष्ट्रपति निशान सम्मान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दुश्मनों पर जमकर आक्रमण करें।

राष्?ट्रपति रानाथ कोबिंद को समारोह में वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टरों ने सलामी दी। 155 हेलीकॉप्टर विंग के कमांडर थॉमस की अगुवाई में राष्?ट्रपति? को सलामी दी गई। निशान पाने वाले यूनिट ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी। जाबांजों ने सुखोई विमान से भी राष्?ट्रपति को सलामी दी। इस ऐतिहासिक मौके पर सुखोई लड़ाकू विमान से पायलटों ने शानदार करतब दिखाए। इससे पहले राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ माशज्ल वीरेंद्र सिंह धनोवा, पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ सी हरि कुमार ने राष्?ट्रपति का यहां पहुंचने पर स्?वागत किया।

राष्?ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने कहा कि भारत आर्थिक रूप से तेजी से बढ़ता देश है और हमें विश्व शांति के लिए काम करने के साथ अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए भी तैयार रहना होगा। इसके लिए हर समय सतर्क रहना होगा। देश की रक्षा के लिए हमारी सेनाएं हमेशा तत्?पर रहती हैं। इस मौके पर वायुसेना के रणबांकुरों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। विदर्भ से आई सूर्य किरण टीम के नौ विमानों ने हवा में गोते लगते हुए हैरतअंगेज प्रदर्शना किया। इन विमानों ने ऐसे गोते लगाए जैसे वे खिलौने हों। सुखोई विमानों का शानदार प्रदर्शन किया।