गांव बागनवाला में एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद मंजीत कुमार को दी अंतिम विदाई | Bhiwani News
- शहीद मंजीत कुमार की अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचा जिला प्रशासन व स्थानीय नेता, ग्रामीणों में दिखा रोष
तोशाम (सच कहूँ, विरेंद्र सिंह)। Tosham News: गांव बागनवाला निवासी भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सरसा से एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम विदाई दी। इस दौरान एयर वेटर एसोसिएशन भिवानी के साथ हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान, एचईएसएल डेलीगेट तोशाम सूबेदार चांदवीर सिंह, जिला सैनिक बोर्ड भिवानी से वेलफेयर आॅफिसर अमित कुमार, राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने अपने लाल को नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद मंजीत कुमार अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा मंजीत तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारे लगाए। Bhiwani News
बता दे कि भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार गुजरात के वड़ोदरा में एयर फोर्स स्टेशन दिशा में पोस्टेड थे। ड्युटी के दौरान मंजीत कुमार शहीद हो गए है,जिसका पार्थिव शरीर मंगलवार को सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बागनवाला में पहुंचा। जहां पर अमर शहीद मंजीत कुमार का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मंजीत कुमार के परिवर में माता-पिता व एक छोटा भाई। मंजीत की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। वही दूसरी तरफ शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन व स्थानीय नेता नहीं पहुंचे, जिसके चलते ग्रामीणों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में गुस्सा भी दिखा। Bhiwani News
इस मौके पर राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी व हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है। उन्होंने कहा कि शहीद मंजीत कुमार की शहादत ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Rohtak Crime News: तेजधार हथियार से युवक की बेरहमी से की हत्या, झांडियों में मिला शव