वायु सेना का अपाचे हेलिकॉप्टर पंजाब के एक खेत में उतरा

Air Force Apache helicopter

नई दिल्ली (एजेंसी)। वायु सेना के एक लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर को आज आपात स्थिति में पंजाब के खेतों में उतारना पड़ा। इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। वायु सेना के अनुसार इस अपाचे हेलिकॉप्टर ने पठानकोट बेस से उडान भरी थी और लगभग एक घंटे बाद पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट सूझबूझ के साथ तुरंत निर्णय लेकर इसे एक खेत में सुरक्षित ढंग से उतारने में सफल रहा। हेलिकॉप्टर का चालक दल सुरक्षित है और जमीन पर भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

वायु सेना ने कहा है कि इस हेलिकॉप्टर को एहतियातन खेत में उतारना पड़ा और खराबी को दूर करने के बाद हेलिकॉप्टर को वापस ले जाया जायेगा। अभी तकनीकी खराबी का पता नहीं चला है। वायु सेना ने अमेरिकी कंपनी बोईंग से करीब दो अरब डालर की लागत से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद का सौदा किया था। अपाचे की गिनती दुनिया के सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में की जाती है और यह अंधेरे में भी दुश्मन पर वार करने में सक्षम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।