AIIMS डायरेक्टर : देश के कुछ इलाकों में कोरोना तीसरी स्टेज पर पहुंचा

Coronavirus

एम्स डायरेक्टर ने चेताया | Coronavirus Third Stage

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है और देश में इस संक्रमण के 355 नये मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। देश में अभी तक इस संक्रमण से 184 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और बुरी खबर है। भारत के कुछ इलाकों में कोरोना का संक्रमण तीसरे स्टेज में पहुंच गया है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है।

  • देश में कोरोना से 109 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले 4067
  • हमें अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
  • जमातियों के संपर्क में आए लोग हों क्वारनटीन
  • कोरोना से डॉक्टरों में भी भय का माहौल
  • स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा
  • अगर आपको थोड़ी भी सिम्टम्स है तो भी जरूरी है कि आप घर पर ही रहे, बाहर ना निकलें.
  • स्थिति सामान्य होने में लगेगा समय
  • डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि दुनिया के हिसाब से देखे तो हमारी स्थिति ठीक है।
  • दुनिया में जितने केस आए है उसके मुकाबले हमारे यहां बहुत कम मामले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।