ग्राफिक एरा अस्पताल में एआई तकनीक से होगी चिकित्सा

Dehradun News
Dehradun News : ग्राफिक एरा अस्पताल में एआई तकनीक से होगी चिकित्सा

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता -एमबीबीएस कोर्स के लिए 150 सीट मंजूर | Dehradun News

देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। Dehradun News: ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा अस्पताल में चिकित्सा को आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस और डेटा साईंस से जोड़ा जा रहा है। देश-विदेश की नई तकनीक और सुपर स्पेशलिस्ट की सेवाओं ने ग्राफिक एरा के अस्पताल को कुछ ही समय में नई ऊंचाइयां दे दी हैं। Dehradun News

ग्राफिक एरा अस्पताल को एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ मेडिकल कालेज की मान्यता मिलने के बाद चेयरमैन डॉ कमल घनशाला गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन के पहले इंस्पेक्शन में ही ग्राफिक एरा अस्पताल (ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज) को सभी मानकों पर खरा पाकर वर्ष 2024-25 के एमबीबीएस कोर्स के लिए यह स्वीकृति दी गई है। ग्राफिक एरा अस्पताल में दुनिया की नई तकनीकों और अनुभवी विशेषज्ञों के चलते जटिल रोगों के इलाज और दुर्लभ आपरेशनों के जरिये लोगों की जीवन रक्षा की एक नई राह खुल गई है। अब यहां वे आपरेशन भी हो रहे हैं, जो पहले उत्तराखंड में नहीं होते थे। अत्याधुनिक कैथ लैब, थ्री टेसला एमआरआई, 128 स्लाइस के सीटी स्कैन समेत समेत एकदम नई तकनीकों का लाभ उत्तराखंड व आसपास के राज्यों के लोगों को मिल रहा है।

डॉ. घनशाला ने कहा कि अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रेक्टर और उपकरणों के साथ ही बहुत अनुभवी विशेषज्ञों वाले ग्राफिक एरा अस्पताल में प्रोफेशनलिज्म के साथ अपनेपन के अहसास को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से देश के सर्वश्रेष्ठ सौ विश्वविद्यालयों में जगह पाने वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 में देश भर में 55 वीं रैंक दी थी। इसी के एक अंग के रूप में स्थापित ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज को भी टॉप पर ले जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। डीम्ड यूनिवर्सिटी सीधे केंद्र के नियंत्रण में होने के कारण ग्राफिक एरा के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सीटों का आवंटन सेंट्रल काउंसलिंग के जरिये केंद्र सरकार की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करेगी। Dehradun News

इससे पहले मेडिकल कालेज पहुंचने पर चेयरमैन डॉ कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला का डॉक्टरों, अधिकारियों और फैकल्टी ने फूलो की बारिश करके जोरदार स्वागत किया। चेयरमैन और वाइस चेयरपर्सन ने एक विशाल केक भी काटा। डॉ. कमल घनशाला ने मेडिकल कालेज की फैकल्टी और अस्पताल के चिकित्सकों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा सेवा में संवेदनाओं और मानवीय गुणों के समावेश पर जोर दिया।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के डॉ. सतीश घनशाला, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. नितिन बंसल, निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी, प्रोफेसर डॉ कृष्णा प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, सलाहकार डॉ कमलेश कोहली, निदेशक अवस्थापना डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. अनुपम अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

एयर एंबुलेंस की भी मिलेगी सुविधा | Dehradun News

ग्राफिक एरा अस्पताल को एयर एम्बुलेंस से जोड़ा जाएगा ताकि दुर्गम इलाकों के लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। इसके लिए परिसर में हेलीपैड बनाया जायेगा। इसके साथ ही भीमताल में आयुष चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही 200 बैड्स का अस्पताल बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– समाधान शिविर में आई 162 शिकायतों में से 13 शिकायतों का मौके पर किया समाधान