अहमदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Works: गुजरात के अहमदाबाद ब्लाक की साध संगत के द्वारा परम पूजनीय शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में नामचर्चा का आयोजन किया गया तथा 106 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, चप्पल इत्यादि वितरित किए। पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में अहमदाबाद की साध संगत के द्वारा आयोजित नामचर्चा में बड़ी तादाद में डेरा श्रद्धालुओं ने शिरकत की और भजन शबद गाकर पावन अवतार महीने की खुशियां मनाई। Ahmedabad News
ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत से आह्वान किया कि वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और जरूरतमंदों की सेवा करें। नामचर्चा के दौरान साध संगत ने सर्दी के मौसम को देखते हुए 106 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व चप्पल इत्यादि वितरित किए।
यह भी पढ़ें:– Distribute Warm Clothes: डेरा अनुयायियों ने बांटे 50 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े