अमृतसर (सच कहूँ/राजन मान)। कृषि अधिकारी अमृतसर डॉ. जतिन्द्र सिंह गिल (Dr. Jatinder Singh Gill) द्वारा और ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक मजीठा के गांव सोहियां कलां और नंगल पनूंआं में किसान द्वारा धान की पराली को लगाई गई आग को फायर ब्रिगेड मंगवाकर मौके पर अपनी उपस्थिति में बुझवाया। इस दौरान कृषि अधिकारी ने किसानोंं को आग से होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पराली को आग न लगाई जाए क्योंकि इससे जहां मिट्टी की उपजाऊ शक्ति खत्म होती है, वहीं मित्र कीड़े भी नष्ट हो जाते हैं और हमारा पर्यावरण भी खराब होता है। Amritsar News
उन्होंने किसानों को धान की पराली को आग न लगाकर बेलर/रेक व अन्य विभिन्न कृषि मशीनरी से स्ट्रा मैनेजमैंट करने हित्त प्रेरित किया। इस मौके कृषि विकास अधिकारी डॉ. रछपाल सिंह बंडाला, डॉ. अमनप्रीत सिंह, डॉ. भारत भूषण, कृषि विस्तार अधिकारी अमरदीप सिंह, दविन्दर सिंह, शरनजीत सिंह, कमल काहलों, बीटीएस लवप्रीत सिंह, तिलक राज, मेला राम, जशनप्रीत कौर, बलविन्द्र सिंह व कृषि उप-निरीक्षण दिलबाग सिंह, सुखविन्दर सिंह उपस्थित थे। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनकर लुटेरा फरार