सरसा दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने सरसा के किसानों के लिए कही ये बड़ी बात!

Sirsa News
सरसा दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने सरसा के किसानों के लिए कही ये बड़ी बात!

बम्पर उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक और जैविक खेती अपनाएं किसान

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा (Agriculture Minister Shyam Singh Rana) ने कहा कि हमारे प्रदेश के कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आधुनिक तकनीक और जैविक खेती के जरिए हम और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और हरियाणा को कृषि, फल और सब्जी उत्पादन में सिरमौर बनाते हुए निर्यात के क्षेत्र में भी बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री श्री राणा ने बुधवार को जिला के गांव मल्लेकां, खारी सुरेरां, अबूबशहर व फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना का दौरा किया और प्रगतिशील किसानों से बातचीत की। Sirsa News

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसान हित में अनेकों प्रभावी कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ हरियाणा के किसानों को मिल रहा है। प्रगतिशील किसानों से की मुलाकात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 अधिसूचित फसलों की एमएसपी पर खरीद करने का निर्णय लिया है, जोकि देशभर में सर्वाधिक है। इससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं।

सरकार किसान हित के लिए वचनबद्ध | Sirsa News

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसान हित के लिए वचनबद्ध है और सरकार किसानों की समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करेगी। सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं लागू की हैं। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की पहल से किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान अपने परिश्रम से नई मिसाल कायम करता है।

इस दौरान एमआईडीएच के तहत 3 किसानों को ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम ऐलनाबाद राजेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अमीर चंद मेहता, निताशा सिहाग, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, डीएसपी विकास, उद्यान निदेशालय पंचकूला से एचओडी डा. अर्जुन सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर डा. सुधीर यादव, उपनिदेशक उद्यान डॉ सतबीर सिंह, उपनिदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुष्पेंद्र, जगदीश चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। Sirsa News

Auckland News: ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में गूंजा शाह सतनाम, शाह सतनाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here