- बीबीसी कार्यालय में आईटभ् की जांच को लेकर बोले कृषि मंत्री
- कहा : बीबीसी ने टैक्स चोरी नहीं की तो उन्हे चिंता करने की जरूरत नहीं
- वेस्टर्न इनट्रेस्ट के चलते इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ : कृषि मंत्री जेपी
- हरियाणा के आने वाले बजट को लेकर बोले : इस बार भी किसान के हित में होगा बजट : दलाल
भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकेत पर सहमति जताते हुए कहा है कि हरियाणा भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने बीबीसी कार्यालय पर आईटी की जांच को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि हरियाणा का बजट इस बार भी किसान हित में आएगा। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे। जनता दरबार के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए देश व प्रदेश के मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।
चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम: कृषि मंत्री
सबसे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा दौरे के दौरान लोकसभा के साथ ही हरियाणा के विधानसभा चुनाव करवाने के संकेत देने पर कहा कि हरियाणा भाजपा का संगठन बहुत मज़बूत है। चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है, लेकिन भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है। वहीं बीबीसी के कार्यालय पर आईटी की जांच पर कहा कि जांच एजेंसी एक दिन में कोई कार्यवाही नहीं करती। कई साल के इनपुट के बाद फाइल तैयार होती है और उसके बाद जांच शुरू होती है। जेपी दलाल ने कहा कि बीबीसी ने टैक्स चोरी नहीं कि है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
वहीं बीबीसी की जांच को विपक्ष द्वारा बदले की भावना बताने पर जेपी दलाल ने कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री सरासर झूठ है और वेस्टर्न इंट्रेस्ट के चलते इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। उन्होंने कहा कि गुजरात मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी मोदी को निर्दोष बता चुकी है। वहीं कुछ दिनों बाद आने वाले हरियाणा के बजट को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है। हर बार बजट किसान हित में आता है और बार भी कृषि, पशुपालन, मछली पालन, सिंचाई आदी को लेकर बजट किसान हितैषी होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।