कृषि मंत्री खुड्डिया द्वारा बल्लुआना हलके के नरमे के खेतों का निरीक्षण‘
- नरमे की कास्त और धान की सीधी बिजाई में फाजिल्का के प्रथम स्थान के लिए किसानों को बधाई | Fazilka News
बल्लुआना/फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने विभाग सरे स्टाफ को गुलाबी सुंडी के प्रसार को रोकने के लिए अगले कुछ हफ्तों में खेतों तक पहुंचने और किसानों से सीधे संवाद करने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग की सिफारिशों के अनुसार, गुलाबी सुंडी के संभावित खतरे से बचा जा सकता है। Fazilka News
वे आज बल्लुआना हलके में नरमे की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे और इस मौके पर बल्लुआना हलके के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान उन्होंने विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की व खेतों में जाकर किसानों की फसलों का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनीं। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के लिए किसान सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, इसलिए विभाग को गांवों और खेतों में पखूनच कर सुंडी के खतरे से निपटने के लिए पूर्ण उपाय करने चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ने किसानों को स्पष्ट आश्वासन दिया कि यदि कोई घटिया दवा व खाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए उन्होंने विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण उर्वरक और दवाएं बेची जाएं और कोई भी किसानों को ऐसी दवाएं न बेचे जो विश्वविद्यालय द्वारा अनुशंसित न हों।
मंत्री ने फाजिल्का जिले के किसानों को नरमे की बिजाई और धान की सीधी बिजाई में अग्रणी रहने पर बधाई दी। इस बीच उन्होंने जोधपुर, अबोहर और डंगर खेड़ा का दौरा किया और किसानों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर कृषि विभाग के निदेशक गुरविन्द्र सिंह, एसडीएम निकास खींचड़ आईएएस, मुख्य कृषि अधिकारी जंगीर सिंह गिल, एपीपीओ सुन्दर लाल, धर्मवीर गोदारा आदि उपस्थित थे। Fazilka News
पराली की समस्या से निपटने के लिए 350 करोड़ की कार्य योजना तैयार
पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सब्सिडी पर पराली प्रबंधन मशीनरी मुहैया करवाने के लिए 350 करोड़ रुपए की कार्य योजना का नक्शा तैयार किया है। इस पहल के अंतर्गत जहां पराली प्रबंधन मशीनों पर सहकारी सभाओं और अन्य समूह 80 फीसद सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ व्यक्तिगत किसानों को 50 फीसद सब्सिडी मिल सकेगी। Abohar News
कृषि मंत्री खुड्डियां ने बताया कि विभाग की तरफ से मौजूदा वर्ष के लिए फंड मुहैया करवाने के लिए 350 करोड़ रुपए की कार्य योजना केंद्र सरकार को भेजी गई है और फसलों के अवशेष के प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत किसानों को 20,000 से अधिक मशीनें सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। और इसके साथ ही 1000 कस्टम हायरिंग सैंटर भी स्थापित किए जाएंगे। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– पालनहार योजना के लाभार्थियों के खातों में होंगे 87.36 करोड़ रूपए हस्तांतरित