कृषि विपणन की राष्ट्रीय नीति से किसानों के हित प्रभावित नहीं होने देंगे: कृषि मंत्री

Chandigarh News
Chandigarh News: किसान यूनियन नेताओं से बात करते पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां।

कृषि मंत्री खुड्डियां की किसान नेताओं के साथ बैठक, दिया किसानों को आश्वासन

  • सरकार ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Farmers News: पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किसान यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा से किसानों के हितों को प्रभावित नहीं होने देगी। मंत्री वीरवार को यहां पंजाब भवन में कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा पर मसौदा नीति पर किसान यूनियन नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श कर रहे थे। Chandigarh News

कृषि मंत्री ने कहा, राज्य सरकार चिंतित है क्योंकि इस नीति से राज्य और उसके किसानों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, इसलिये हम भारत सरकार द्वारा साझा की गई मसौदा नीति के प्रत्येक पहलू का विश्लेषण और परामर्श करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका गहन विश्लेषण करने के लिए कृषि विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों से भी जल्द ही परामर्श किया जायेगा ताकि एक भी बिंदु बिना विचार किये न रह जाये।

खुडियां, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं किसान कल्याण अनुराग वर्मा, पंजाब राज्य किसान एवं खेत मजदूर आयोग के अध्यक्ष डॉ. सुखपाल सिंह, सचिव पंजाब मंडी बोर्ड रामवीर ने किसानों से इस संबंध में अपने सुझाव और टिप्पणियां कृषि विभाग को भेजने की अपील की।

निजीकरण व एकाधिकार प्रथाओं पर जताई चिंता | Chandigarh News

किसान यूनियनों के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां, बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शन पाल, रुलदू सिंह मानसा, डॉ. सतनाम सिंह अजनाला और अन्य नेताओं ने नीति की आड़ में संभावित निजीकरण, एकाधिकार प्रथाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने राज्य सरकार से केंद्र को जवाब भेजने से पहले आगे की जांच करने का भी आग्रह किया ताकि पंजाब और उसके किसानों के हितों को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। उच्च स्तरीय बैठक में विशेष सचिव कृषि हरबीर सिंह, कृषि निदेशक जसवंत सिंह, पीएयू, लुधियाना के अनुसंधान निदेशक डॉ अजमेर सिंह धत्त और पंजाब मंडी बोर्ड और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Safe School Vehicle Policy: सेफ स्कूल वाहन पॉॅलिसी के तहत स्कूल बसों की हुई चैकिंग, दी हिदायतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here