छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल (Kanwar Pal Gujjar) ने मनीत पुत्र बलबीर निवासी ताहरपुर कला का कृषि कार्य करते हुए अंग भंग होने पर मार्किट कमेटी छछरौली की ओर से मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1 लाख 25 हजार रूपए वित्तीय सहायता का चेक प्रदान किया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने बताया कि किसान या खेतिहर मजदूर खेती करते हैं तो उस दौरान किसान के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है जिसमें कई बार किसान अपाहिज हो जाता है तो कई बार हादसा इतना बड़ा होता है कि उसमें उसकी जान चली जाती है। यह हादसे किसानों के साथ बिजली की वजह से, किसी कृषि वाहन या यंत्र की वजह से या फिर किसी कीटनाशक दवाई का छिडकाव करने के दौरान हो जाते हैं। जिसमें कई बार मरने के बाद किसान पीछे अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ जाता है। Yamunanagar News
उन्होंने बताया कि उसके बाद परिवार में पालन पोषण करने वाला कोई नहीं होता जिससे किसान के परिवार की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने खेत में काम करने के दौरान किसानों के साथ दुर्घटना होने के बाद वित्तीय सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर जीवन सुरक्षा योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत अन्नदाताओं को 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। Yamunanagar News
इस योजना के तहत दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए, रीढ़ की हड्डी टूटने या अन्यथा के कारण से स्थायी अशक्तता होने पर 2 लाख 50 हजार रुपए, दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट लगने पर 1 लाख 87 हजार 500 रुपए, इसी प्रकार एक अंग-भंग होने या स्थायी चोट होने पर 1 लाख 25 हजार रुपए, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपए, आंशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपए सरकार अनुदान के रूप में मार्केट कमेटी के माध्यम से देती है। कहीं ना कहीं किसानों के लिए है एक अच्छी योजना है, जिसमें दुर्घटना का शिकार हुए किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिल जाती है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– पुंछ में अस्पताल परिसर में ग्रेनेड बरामद