हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल ने पीएम मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात…

Yamunanagar News
Yamunanagar News : हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल ने पीएम मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात...

खिजराबाद (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। यमुनानगर के प्रताप नगर स्तिथ श्री हनुमान मंदिर में कृषि मंत्री कंवरपाल (Kanwar Pal Gujjar) ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा की आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रेरणादाई राष्ट्र संबोधन मन की बात रेडियो कार्यक्रम देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में सबसे पहले ऐसे देशवासियों की चर्चा की जिन्होंने अपने कार्यों से देश व समाज में बदलाव लाया और देश की संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने और विकसित भारत के प्रयास की कोशिश की। Yamunanagar News

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन मैं कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है इस अभियान का नाम एक पेड़ मां के नाम और वे भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाएंगे। सभी देशवासियों व दुनिया के सभी लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगे और दूसरों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से दुनिया में हमारी संस्कृति का गौरव ऊंचा हुआ है । उन्होंने कहा कि हमें योग को केवल अभ्यास नहीं बनाना बल्कि योग को नियमित रूप से करना अपने जीवन का अटूट अंग बनाना होगा, योग से हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उसके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व कप जीतकर टीम ने देश के 140 करोड़ लोगों का दिल जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में देशवासियों ने अपना अटूट विश्वास रखते हुए लोकसभा चुनाव 2024 मैं अपना वोट दिया क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। उन्होंने साथ-साथ उन्होंने चुनाव आयोग व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों का भी धन्यवाद किया वह उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा लोकसभा चुनाव एनडीए के तहत जीतने के बाद और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया है। Yamunanagar News

आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी ने चार महीने के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम किया है। यह मोदी का मन की बात का 111 वां एपिसोड्स हैं। इससे पहले फरवरी में उन्होंने देश को यह कार्यक्रम किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन बात में बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से बढ़कर कार्य कर रही है, उन्होंने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है। आज विश्व के सभी देशों में भारत के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं हर क्षेत्र में भारत की युवा अपनी योग्यता के बल पर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 2014 में उन्होंने देश की बागडोर सवाली सभी 140 करोड लोगों को अपना परिवार मानकर चल रहे हैं।

उनका यही प्रयास रहा है कि हमारा देश विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में आगे बढ़े। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा अपनी पूरी ऊर्जा व शक्ति के साथ देश हित में काम करना होगा और देश को आगे बढ़ना होगा ।प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूरे देश को अपने परिवार की तरह मानते हैं और लोगों को मन की बात के माध्यम से जागरूक करते हैं और उनसे बात करते हैं। मन की बात जनता के बीच में बहुत लोकप्रिय हो गया है जनता की प्रधानमंत्री के मन की बात का इंतजार करती है उन्होंने मां की बात कार्यक्रम में लोगों से आग्रह किया कि राजनीतिक से हटकर देशहित भाईचारे की भावना बनाए रखना व देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें।

कृषि मंत्री ने सरपंचों के साथ शिष्टाचार बैठक की | Yamunanagar News

Yamunanagar News

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौधरी कंवरपाल ने हाइडल कॉलोनी भुड़कलां के विश्राम गृह में खंड प्रताप नगर के सभी सरपंचों के साथ शिष्टाचार बैठक की। बैठक में पहुंचने पर कृषि मंत्री का खंड प्रतापनगर की सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू व सरपंचों ने पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। कृषि मंत्री कंवर पाल ने गांव के विकास कार्यों के बारे में सरपंचों से विस्तार से जानकारी ली और कहा कि किसी भी गांव के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

 

किसी भी गांव का सरपंच किसी भी समय गांव के विकास कार्यों के बाबत उनसे मिल सकता है उनके घर के दरवाजे सदा उनके लिए खुले है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरपंचों की अधिकतम मांगे मान ली गई है और सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस अवसर पर खंड प्रताप नगर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू ने बैठक में पहुंचने पर खंड प्रताप नगर के सभी सरपंचों का दिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार रेलवेकर्मी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here