कृषि मंत्री ने किया तोशाम और बवानीखेड़ा अनाज मंडी का दौरा
- किसान को किसी भी स्थिति में घाटा नहीं होने दिया जाएगा: जेपी दलाल
भिवानी (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने कहा कि किसान की फसल खरीद में कोई कटौती नहीं की जाएगी। अगर ऐसी शिकायतें आईं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हितों के लिए दृढ़ संकल्प है, किसान को किसी भी स्थिति में घाटा नहीं होने दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने शुक्रवार को भिवानी जिले के कस्बा तोशाम व बवानीखेड़ा अनाज मंडी में पहुंचकर सरसों व गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने इस मौके पर किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फसल बेचने अनाज मंडी पहुंचे किसानों को किसी परेशानी से न जूझना पड़े।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के छात्र पढ़ सकेंगे संस्कृत, पंजाबी व उर्दू
अधिकारियों को लगाई फटकार
किसानों के द्वारा फसल खरीद में नमी के नाम पर कटौती किए जाने की शिकायत पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने संबंधित खरीद एजेंसी अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि दोबारा इस तरह की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि मैं भी एक किसान हूँ और किसान की समस्या से वाकिफ हूँ, फसल बिक्री में कटौती बर्दाश्त नहीं होगी। कटौती को लेकर व्यापारियों द्वारा नमी कारण बताए जाने पर कृषि मंत्री ने ढेरियों पर जाकर नमी जांची और कहा कि नमी कुछ घंटे में सूख जाएगी, इसके बहाने कटौती बर्दाश्त नहीं होगी।
कमेटी गठित करें किसान
किसानों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि किसान 3-4 सदस्यीय एक कमेटी का गठन कर लें, कोई शिकायत है तो कमेटी का एक सदस्य सीधे मुझे फोन पर बताए। (Bhiwani) फसल खरीद में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद में कटौती की दोबारा शिकायत नहीं आनी चाहिए। ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई करें। खरीद एजेंसी बेवजह किसान को परेशान न करें। कृषि मंत्री ने किसानों से फसल को सूखा कर मंडी में लाने की अपील की। इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों व आढ़तियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव को लिफ्टिंग के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।