कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों को किया आश्वस्त

Minister JP Dalal

कहा एमएसपी पर गेहूं सरसों की होगी खरीदें

भिवानी । हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया है कि गेहूं व सरसों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था के निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे । कोरोना बीमारी के चलते जो लोकडाउन हुआ है, उसका प्रभाव किसानों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा।

सब्जी वाली फसलों को मंडी में ले जाने में रुकावट की नहीं आने दी जाएगी जल्द जारी होंगे निर्देश

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की मंडियों में फसलों की बिकवाने की व्यवस्था न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी ।इसलिए किसानों को भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए । कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि यह मौसम फसल कटाई का है इसके लिए पंजाब व अन्य राज्यों से आने वाली कंबाइन व अन्य कृषि मशीनरी को प्रदेश में आने से नहीं रोका जाएगा। इसकी भी व्यवस्था की जा रही है । साथ ही उन्होंने सब्जी टमाटर या अन्य सब्जी संबंधी फसलें उगाने वाले किसानों को भी आश्वस्त किया कि सब्जियों को मंडियों तक ले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं ।इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के निवासियों व किसानों से अपील की है कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा जरूरी काम उचित दूरी बनाकर निबटाये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।