बागपत में टिड्डी दल रोकने को कृषि विभाग ने जारी किया अलर्ट

Locust Team

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में टिड्डी दल के प्रवेश की संभावना को रोकने के लिए कृषि विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कृषि रक्षा अधिकारी डॉ सूर्य प्रताप सिंह ने रविवार को यहां बताया कि टिड्डी दल की प्रदेश में आने की संभावना है। इसके लिए सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में दो से ढाई इंच के पीले रंग के कीट होते है, जो कुछ ही घंटों में फसल को खा जाते है। ड्रम, ढोल, टीन के डिब्बे बजाने से कीट को भगाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रात्रि में 12 बजे से सुबह छह बजे तक क्लोरोपाइरीफॉस 20 प्रति, क्यूनॉलफॉस 1.5 प्रति, फैनीट्रोथियोन 50 ईसी या मैलाथियान 96 प्रति, यूएलबी में से किसी एक रयायन का घोल बनाकर छिड़काव करने से भी टिड्डी दल से फसलों को बचाया जा सकता है। सिंह ने बताया कि टिड्डी आक्रमण की दशा में जिले स्तर पर 0121-2220100 और प्रदेश स्तर पर 0522-2732063 को कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसान कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज कर समस्या का समाधान करा सकते है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।