कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मेले का उद्घाटन करेंगे
(Agricultural Science Fair)
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का पूसा कृषि विज्ञान मेला रविवार से शुरू हो रहा है जो तीन दिनों तक चलेगा । इस दौरान बासमती धान की विभिन्न किस्मों तथा सब्जियों के बीज किसानों को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराये जायेंगे। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मेले का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री परशोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा उपस्थित रहेंगे । इस वर्ष के मेले का मुख्य विषय सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में तकनीक की भूमिका है । मेले में एक लाख से अधिक किसानों के आने की संभावना है।
संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कृषि में आधुनिक तकनीक का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा । विशेष रुप से जल प्रबंधन , जल संचय और जल का उचित उपयोग का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 60 संस्थान हिस्सा लेंगे। मेले में मिट्टी और जल का परीक्षण करने के साथ ही किसानों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी ।
किसानों के रक्तचाप…
- मधुमेह।
- तनाव ।
- आंखों की विशेषज्ञों से जांच की सुविधा
- उन्हें संतुलित पोषक आहार की जानकारी दी जायेगी ।
- मेले में किसानों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा पहली बार उपलब्ध करायी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।