सरकार को चेतावनी देने के लिए एचसीटीए ने प्रदेश भर में दिए सांकेतिक धरने
- बार-बार मांग पूरी करने के आश्वासन से मुकर रही है सरकार: एचसीटीए
- मांग पूरी ना होने पर 26 फरवरी को पंचकूला में शिक्षा सदन का करेंगे घेराव
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एचटीसीए) अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मुड में हैं। एचटीसीए ने प्रदेश भर में सांकेतिक धरने देकर इसकी चेतावनी दी है। साथ ही 26 फरवरी को पंचकूला में शिक्षा सदन के घेराव की भी रणनीति बनाई है। स्थानीय वैश्य कॉलेज में धरनारत्त एचटीसीए के बैनर तले कॉलेज लेक्चर्रस व प्रोफेसर्स का आरोप है कि वो कई बार धरने-प्रदर्शन व आंदोलन कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख चुके हैं और सरकार ने हर बार उनकी मांग पूरी करने का भरोसा भी दिया, लेकिन हर बार वायदा खिलाफी की।
लेक्चर्र हरिकेश पंघाल ने बताया कि उनकी मांग इंक्रीमेंट का लागू करवाकर मूल वेतम में शामिल करवाने, मैडिकल सुविधाएं देने, महाविद्यालयों में भी प्रोफेसर के पद लागू करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल करने, न्यूनतम सेवा कार्यकाल 28 से घटाकर 20 साल करने की हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उनकी यूनियन 26 फरवरी को पंचकूला में शिक्षा सदन का घेराव करेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।