कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: अमेरिका भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गांव दुसैन निवासी नवजोत उर्फ जोधा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मोहना निवासी कुलदीप की शिकायत अनुसार जून 2024 में मोहना गांव में उसकी मुलाकात दुसैन निवासी नवजोत सिंह से हुए। नवजोत सिंह ने कहा कि वह एक नंबर में डायरेक्ट अमेरिका भेजते है। उन्होंने उसकी बातों में आकर अपने बेटे युवराज को 41 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात करली तथा कहा कि सारे पैसे अमेरिका पहुंचने के बाद देने है। युवराज को 13 अक्टूबर 2024 को प्लेन से भारत से रवाना कर दिया। 17 अक्टूबर को आरोपी उनसे 16 लाख रुपए की मांग करने लगे तथा उन्होंने 16 लाख रुपए दे दिए। Kaithal News
19 दिसंबर को व्हाट्सएप पर उनके पास मैसेज आया कि आपके बेटे युवराज को ग्वाटेमाला देश में अगवा कर लिया है तथा युवराज को मारते पीटते की वीडियो भी भेजी गई। उसे छोड़ने के लिए 20 हजार डॉलर की मांग की गई। उन्होने एंजेंटो से संपर्क किया तो उनको बोला गया कि अन्य डोंकरों द्वारा युवक को अगवा कर लिया गया है, पैसे तो देने पडेंगे। डर के मारे उन्होने 8 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। इस मामले में थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Bribe: जींद में रिश्वत लेते कम्यूटर ऑपरेटर गिरफतार