138 होटल, ढाबे एवं शिक्षण संस्थाअों को किया चिंहित
हमीरपुर, एजेंसी।
उत्तर प्रदेश में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा कार्रवाई तेज करते हुए इस मार्ग पर अवैध रूप से स्थित 138 होटल, ढाबे एवं शिक्षण संस्थाअों को चिंहित कर नोटिस जारी किए गए हैं और पुलिस बल मिलते ही इन प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पुरुषोत्म चौधरी ने बताया कि शासन से शीघ्र ही पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि कानपुर-सागर मार्ग पर रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाअों को देखते हुए हाईवे अथारिटी ने यह कार्रवाई की है। इस मार्ग में रोज दस से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके लिये होटलों एवं ढाबों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन चालक ही दोषी हैं।
दिल्ली में नेशनल हाईवे के उच्चाधिकारियों की समपन्न हुई बैठक के बाद विभाग के परियोजना निदेशक ने बताया कि यदि रोड के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों एवं सड़क के किनारे स्थित होटल -ढाबों व संस्थाअों को हटाकर सड़क के दोनों तरफ जगह छोड़ दी जाए तो दुर्घटनाअों में कमी आ सकती है। इसके लिये ऐसे प्रतिष्ठानों को चिंहित किया गया जो सड़क के चालिस मीटर दूर प्रतिष्ठानों का निर्माण नहीं किया गया है।
HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।