विशेषज्ञों ने कहा-भूकंपीय गतिविधि में कुछ भी असामान्य नहीं
- इस बार 2.1 रही तीव्रता
- गुरुग्राम में था भूकंप का केंद्र
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में सोमवार दोपहर बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम जिले के दौराला में दिल्ली सीमा के पास था। दोपहर बाद एक बजे आये भूकंप का केंद्र 28.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई।
इससे पहले पिछले दो महीनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब 13 बार भूकंप आने से यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह कोई बड़े भूकंप का संकेत तो नहीं है। ऐसे में, विशेषज्ञों ने कहा है कि इस भूकंपीय गतिविधि में कुछ भी असामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भूकंप का पूवार्नुमान करना संभव नहीं है, लेकिन किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये एक आपदा प्रबंधन की एक उपयुक्त योजना तैयार रहनी चाहिए।
जानें, 2 महीने में दिल्ली एनसीआर में कब-कब आए भूकंप के झटके
तारीख तीव्रता केंद्र
- 12 अप्रैल 3.5 दिल्ली
- 13 अप्रैल 2.7 दिल्ली
- 16 अप्रैल 2 दिल्ली
- 3 मई 3 दिल्ली
- 6 मई 2.3 फरीदाबाद
- 10 मई 3.4 दिल्ली
- 15 मई 2.2 दिल्ली
- 28 मई 2.5 फरीदाबाद
- 29 मई 4.5 और 2.9 रोहतक
- 1 जून 1.8 और 3 रोहतक
- 3 जून 3.2 फरीदाबाद
- 8 जून 2.1 गुरुग्राम
1720 में दिल्ली में आया था भूकंप का एक तगड़ा झटका
भारत मौसम विभाग में भूगर्भ विज्ञान एवं भूकंप जोखिम मूल्यांकन केंद्र के प्रमुख ए के शुक्ला के मुताबिक दिल्ली में भूकंप का एक तगड़ा झटका 1720 में आया था, जिसकी तीव्रता 6.5 मापी गई थी। क्षेत्र में अंतिम बार सबसे बड़ा भूकंप 1956 में बुलंदशहर के पास आया था जिसकी तीव्रता 6.7 मापी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।