कोरोना: तीन महीने बाद 50 हजार से कम आए नए मामले, 1167 लोगों की मौत

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 42,640 नए मामले सामने आए और यह संख्या पिछले 91 दिनों में सबसे कम है। इस बीच सोमवार को 86 लाख 16 हजार 373 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 28 करोड़ 87 लाख 66 हजार 201 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,640 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गया है। इस दौरान 81 हजार 839 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 89 लाख 26 हजार 038 हो गई हैं। सक्रिय मामले 40 हजार 366 कम होकर छह लाख 62 हजार 521 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,167 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 89 हजार 302 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 7,840 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 1,27,523 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 13,758 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,33,215 हो गयी है जबकि 352 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,313 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6,241 कम होकर 1,00,135 रह गए हैं तथा 13,596 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 27,04,554 हो गई है जबकि 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,154 हो गयी है।

कोरोना अपडेट

  • नए मामले: 42,640
  • ठीक हुए: 81,839
  • कुल मौतें: 1167
  • कुल संक्रमित: 2.99 करोड़

मराठवाड़ा में कोरोना के 348 नए मामले, 22 की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 348 नये मामले सामने आये और 22 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 124 नये मामले सामने आये और पांच लोगों की मौत हुई।

इसके बाद औरंगाबाद में 54 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हुई। वहीं लातूर में 17 नये मामले दर्ज किये गये और चार लोगों की मौत हुई जबकि जालना में 24 नये मामले सामने आए तथा तीन लोगों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 21 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हुयी। उस्मानाबाद में 76 नये मामले आए और दो लोगों की मौत हुई। हिंगोली में एक मामला सामने आया और एक व्यक्ति की मौत हुई। नांदेड़ में 31 मामले दर्ज किए गए।

एक दिन में 80 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दिए जाने का रिकार्ड

देश में सोमवार को 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज दिये गये जो दैनिक टीकाकरण के मामले में एक रिकार्ड है। इससे पहले गत पांच अप्रैल को एक दिन में 45 लाख वैक्सीन डोज दिये जाने का रिकार्ड बना था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के पहले दिन आज 80 लाख 95 हजार 314 लोगों को वैक्सीन के डोज दिये गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण के बढ़ते आंकड़ों पर हर्ष जताया और कहा कि टीका ‘सहस्राब्दी संकट’ से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज का रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या खुशी की बात है।

टीका कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार बना है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने टीका लगाया और उन सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को धन्यवाद , जो इतनी सारी संख्या में नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वेलडन भारत। प्रधानमंत्री ने गत सात जून को एक प्रमुख नीतिगत बदलाव के तहत 18-44 वर्ष की आयु के लोगों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध कराने की घोषणा की थी और सभी नागरिकों से खुद को टीका लगाने तथा वैक्सीन लेने के योग्य अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान किया था। मध्य प्रदेश ने आज सबसे अधिक 15,42,632 वैक्सीन डोज दिया गया। इसके बाद कर्नाटक में 10,67,734, उत्तर प्रदेश में 6,74,546, गुजरात में 5,02,173 और हरियाणा में 4,72,659 डोज दिए गए।

हिमाचल में कोरोना से 6 लोगों की मौत

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गयी तथा 193 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना को हराकर 490 लोग स्वस्थ हुये हैं। शिमला के आईजीएमसी में दो, मंडी में एक, सोलन, हमीरपुर और कांगडा में एक एक लोगों की मौत हुई है। इन छह मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3432 हो गया है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 जून तक कुल 200410 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले एक माह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है और कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या 2408 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि 14 जून से 20 जून, 2021 के दौरान कोविड के 1860 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।