दहशत। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को लेकर साइबर सेल ने शुरू की जांच
- असंध में गैंगस्टर कोटिया का मकान तोड़ने पर पुलिस को दी धमकी
करनाल। (सच कहूँ/विजय शर्मा) बंबीहा गैंग की धमकी के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गई है। करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को बंबीहा गैंग की पोस्ट की जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर डाली इसी पोस्ट के जरिए करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया का मकान तोड़ने का विरोध किया गया। हरियाणा पुलिस जांच कर रही है कि यह पोस्ट किसने डाली। कहां से इसे पोस्ट किया गया। इसके बारे में साइबर सेल से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की गई है। एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को कहा कि यह पोस्ट किसने डाली है और कहां से भेजी गई ? इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द दी जाए। बता दें कि करनाल प्रशासन द्वारा असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान पर दो दिन पहले पीला पंजा चलाया गया था। जिसका विरोध करते हुए बंबीहा गैंग ने सरकार और जिला प्रशासन को धमकी दी है।
यह भी पढ़ें:– कानपुर में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा: ट्रक ने लोडर को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 की मौत
धमकी देने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे: एसपी
एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट उनके संज्ञान में है। जांच के आदेश दिए गए हैं। साइबर सेल अधिकारी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वायरल पोस्ट तो देखते हुए पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है। इन पर भी पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
बंबीहा गैंग ने हरियाणा सरकार, पुलिस और डीटीपी को दी धमकी
सरकार ने करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया था। इस कार्रवाई से गुस्साए बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर हरियाणा सरकार, पुलिस और डीटीपी को धमकी दी है। असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गयाथा। असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया था। बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘तुस्सी कर लय्या, जो करना है हुन अस्सी करांगे’’।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।