चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पश्चिमोत्तर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर कोल्ड डे ,शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप रहा तथा अगले कुछ दिनों तक प्रचंड शीतलहर ,घना कोहरे के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहेगा लेकिन हरियाणा में कहीं कहीं कोल्ड डे ,कोहरा रहने और पंजाब में घना कोहरा तथा शीतलहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के कारण ठिठुरन से राहत नहीं मिली । अच्छी धूप के दर्शन भी नहीं हुये । दोपहर बाद गुनगुनी धूप कड़ाके की ठंड से राहत नहीं दे सकी । हरियाणा में कडाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । दिनभर आकाश में बादल छाए रहे,सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुये ।अधिकतम तापमान स्थिर बना रहा तो न्यूनतम तापमान में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई। ठंड को फसलों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 68 प्रतिशत, हवा की गति छह किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
कडाके की ठंड का असर जनजीवन पर साफ देखने को मिला
बुधवार को दिन का आगाज आकाश में छाए बादलों तथा कडाके की ठंड के साथ हुआ। सुबह के समय हवा की गति तेज होने के चलते कंपकी छूंटती रही। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे तो सूर्य भी दिखाई नहीं दिया। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया। लोगों ने जल्दी से काम निपटाए और जल्दी ही घरों को वापस लौट गए। कडाके की ठंड का असर जनजीवन पर साफ देखने को मिला।
पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों को अच्छा खासा फायदा पहुंचा है। हालांकि सूर्य न दिखाई देने पर सरसों में सफेद रतुआ की समस्या आ सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में खाद दें और खरपतवारनाशक पर जोर दें। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि 16 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील तथा शुष्क बना रहेगा। आंशिक रूप से बादलवाही भी दिखाई देगी। किसान फसलों में खाद दें और खरपतवारनाशक पर जोर देते हुए फसलों पर निगरानी बनाए रखें। चंडीगढ का पारा 10 डिग्री , अंबाला 10 डिग्री ,हिसार तथा करनाल नौ डिग्री ,नारनौल तथा रोहतक आठ डिग्री, सिरसा तथा गुडगांव छह डिग्री रहा । पंजाब में अमृतसर छह डिग्री , लुधियाना नौ डिग्री , पटियाला 10 डिग्री ,बठिंडा ,फरीदकोट , गुरदासपुर और पठानकोट का पारा छह डिग्री रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।