बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर बाहरी इलाकों के युवक देर रात को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सीमावर्ती हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव फतूही के बस अड्डे के पास 5 दिन पहले रात्रि को चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक शख्स को मारपीट कर लूट लेने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अब गांवों में मित्र दलों का गठन करना शुरू किया है। इसका तत्काल परिणाम कल देर रात को आया, जब इन दलों में शामिल युवाओं की सूचनाओं पर अलग-अलग स्थानों से बाहरी युवकों को बिना नंबरी मोटर साइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए काबू किया गया।थाना प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि कल रात पकड़े गए युवकों में गोविंद उर्फ गोलू भाट (21)पुत्र श्याम सुंदर और गगनदीप नायक (18) पुत्र राजू नायक निवासी महियांवाली, चूनावढ़, सुधीर उर्फ़ धीरू (24) पुत्र सलीम मिरासी निवासी बारांवाली रायसिंहनगर, मनोज उर्फ गोलू मिरासी (24) पुत्र रविंद्र निवासी वार्ड नंबर 40 हनुमानगढ़, संदीप उर्फ करनैल (24) पुत्र दर्शनसिंह रायसिख तथा मनजीत उर्फ मंगू रायसिख (23) पुत्र हरनामसिंह निवासी खाट लबाना शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:– अलर्ट: हरियाणा में उफान पर यमुना
तीन मोटरसाइकिल सीज किए गए हैं। एक मोटरसाइकिल बिना नंबरी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर यह युवक इस इलाके में देर रात को अपनी मौजूदगी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संदिग्ध मानते हुए धारा 151 में गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया।विगत 21 सितंबर की रात को फतूही के बस अड्डे के पास किशोर वर्मा नामक एक युवक पर चार अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया और मोबाइल फोन लूट ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस सीमावर्ती इलाके में देर रात को व्यक्तियों की धरपकड़ तथा अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गांव में पुलिस मित्र दलों का गठन शुरू किया गया है।दो दिन में हिंदुमलकोट, खाट लबाना, फतूही और सुजावलपुर में दल गठित कर दिए गए हैं। प्रत्येक दल में 8 से 10 युवा शामिल हैं।यह युवक रात 8 बजे से अगले दिन तड़के तक अपने इलाके में सक्रिय रहेंगे। आते जाते लोगों पर नजर रखेंगे।
कुछ भी संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल सूचना देंगे। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हिंदुमलकोट थाना मित्र दल के नाम सर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया है। मित्र दलों में शामिल युवाओं को पुलिस की ओर से आइडेंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल रात उक्त व्यक्तियों को पुलिस दल में शामिल युवाओं की सूचनाओं के आधार पर ही काबू किया गया है। अन्य गांवों में भी इसी प्रकार के दल गठित किए जाएंगे। लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह कोई भी संदिग्ध गतिविधि वांछनीय हरकत देखते हैं तो तत्काल सीधे पुलिस को या मित्र दल में शामिल युवाओं के मार्फत सूचना दें। इस पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी। किशोर वर्मा के साथ हुई घटना में शामिल चार अज्ञात व्यक्तियों का अभी फिलहाल पता नहीं चला,लेकिन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुस्लिमों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।