हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा!

Sanju Samson IPL
Sanju Samson IPL: हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा!

गुवाहाटी (एजेंसी)। Sanju Samson IPL: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हमें अपनी योजनाओं पर कायम रहते हुए अगले मैच में स्मार्ट क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम एक अच्छे विकेट की अपेक्षा कर रहे थे। यह 140 रन वाली यह पिच नहीं थी, लेकिन हमें 160-170 तो बनाने ही चाहिए थे। हम ऐसे विकेटों पर खेलने के आदी नहीं हैं। हमें यहां पर अगले मैच में स्मार्ट क्रिकेट खेलना होगा। सैमसन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमें स्वीकार करना होगा कि हमें असफलता मिली है। Sanju Samson IPL

यह भी पढ़ें:– अचानक चीन पहुंचे पुतिन, राष्ट्रपति शी से की मुलाकात, अमेरिका हुआ चौकन्ना

हमें अपनी योजनाओं पर कायम रहना होगा। जब आप लगातार चार मैच हारते हैं तो आपको देखना होगा कि कहां कमी हो रही है, टीम के लिए क्या अच्छा नहीं जा रहा है। किसी एक को आगे आकर कहना होगा, ‘मैं टीम के लिए मैच जीतने जा रहा हूं। हां, यह टीम गेम है लेकिन हमारे पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। इनमें से ही किसी एक को आगे आना होगा और हमारे लिए मैच जीतने होंगे। अगर हम ऐसा करने में कामयाब हो गए और कुछ खिलाड़ी अपना फॉर्म सुधार सकें तो फिर परिणाम में अंतर आने लगेगा। Sanju Samson IPL