शुक्रवार को अवैध क्लीनिक संचालक की लापरवाही से हुई थी नवजात शिशु की मौत
- स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पूर्व अवैध क्लीनिक संचालक (Clinic Director) की लापरवाही से हुई नवजात की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। एसीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना पहुंचकर अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक सीज किये है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।विगत शुक्रवार को गांव बीबीपुर हटिया निवासी तैय्यब नामक व्यक्ति ने अपने नवजात शिशु को कस्बे मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित एक क्लीनिक पर भर्ती कराया था। Kairana News
जहां पर हालत बिगड़ने पर क्लीनिक संचालक ने नवजात को पानीपत के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मृतक नवजात के परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने आरोपी क्लीनिक संचालक को हिरासत में ले लिया था। नवजात की मौत की खबर स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। शनिवार को एसीएमओ विनोद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम कैराना पहुंची। Kairana News
जहां पर टीम ने मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित आयात चाइल्ड केयर नामक क्लीनिक पर पहुंचकर संचालन सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। संचालक द्वारा मौके पर दस्तावेज न दिखाए जाने पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया। एक दिन पूर्व इसी क्लीनिक संचालक पर लापरवाही से नवजात की मौत के आरोप लगे थे। इसके बाद टीम कस्बे के गौशाला रोड पर स्थित मलिक चाइल्ड केयर सेंटर पर पहुंची। जहां पर टीम ने रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर क्लीनिक को सीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने मोहल्ला आर्यपुरी में ही स्थित दुआ चाइल्ड हेल्थ नामक नर्सरी पर छापामार कार्यवाही की।
जहां पर नर्सरी में नवजात शिशुओं को भर्ती किया गया था। नर्सरी संचालक से नवजात शिशुओं को भर्ती किये जाने सम्बन्धी दस्तावेज दिखाने को कहा गया, जिस पर वह बगले झांकने लगा। इस पर टीम ने नर्सरी संचालक को नोटिस जारी करके तीन दिन के अंदर संचालन सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। वहीं, एसीएमओ विनोद कुमार ने बताया कि नवजात की मौत पर संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध क्लीनिक संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक सीज किये गए है। इसके अलावा नवजात शिशुओं की नर्सरी के संचालक को भी नोटिस दिया गया है। निर्धारित समयावधि के उपरांत विधिपूर्वक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– मोहल्लावासियों ने चोरी करते हुए चोर को दबोचा