संविदाकर्मी लाईनमैन की मौत के बाद परिजनों ने दिया बिजलीघर पर धरना

Miranpur News
Miranpur News : संविदाकर्मी लाईनमैन की मौत के बाद परिजनों ने दिया बिजलीघर पर धरना

7.50 लाख मुआवजा, एक परिजन को नौकरी व पत्नी को पेंशन के लिखित में आश्वासन के बाद परिजनों ने किया धरना समाप्त | Miranpur News

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: कस्बे के एक संविदाकर्मी की लाईन में बिजली के तार सही करते समय खम्भे से गिरकर मृत्यू हो गई थी। संविदाकर्मियों, परिजनो व कस्बेवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिजलीघर पर धरना दिया। सूचना पाकर थैंक्स पावर कम्पनी के फील्ड आफिसर रोनित कुमार मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनो ने साढे सात लाख रूपये, परिवार के सदस्य को नौकरी व पत्नी को पेंशन दिलाने के लिखित आशवासन पर धरना समाप्त कर दिया। Miranpur News

मीरापुर के मौहल्ला मुश्तर्क निवासी गोविन्दा पुत्र राकेश बिजलीघर पर करीब एक वर्ष से संविदाकर्मी लाईनमैन के रूप में कार्यरत है। रविवार को करीब 4 बजे वह कस्बे के मौहल्ला बेरीबाग में बिजली के तार सही करने के लिए खम्बे पर चढा था। जब वह तार सही करके खम्बे से नीचे उतर रहा था उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।गम्भीर हालत में परिजनो द्वारा मेरठ अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह संविदाकर्मियों, परिजनो व कस्बेवासियों ने मृतक के परिजनो को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। Miranpur News

सूचना पाकर जानसठ, मीरापुर व पुरकाजी एसडीओ सर्वेश कुमार, रवि कुमार व अजय यादव तथा जे.ई. महिपाल सिंह, जे.ई. उत्तम कुमार, जे.ई. रामलाल, जे.ई. मंगतराम, जे.ई. संजय कुमार मौके पर पहुंच गये और गुस्साये परिजनो को समझाने का प्रयास किया और उनकी यथा संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा घटना की सूचना थैंक्स पावर कम्पनी को दी। थैंक्स पावर कम्पनी के फिल्ड आफिसर रोनित कुमार मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनो को साढे सात लाख रूपये, एक परिजन को नौकरी तथा पत्नी को पेंशन का लिखित में आश्वासन दिया गया तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता शेलेन्द्र गौतम द्वारा भी लिखित में परिजनों को लेटर दिया गया। Miranpur News

जिस पर परिजनो व कस्बेवासियों ने धरना समाप्त कर दिया। दोपहर के बाद जब मृतक का शव उसके घर पर पहुंचा तो परिजनो में कोहराम मच गया तथा भारी गमगीन माहौल में मृतक के शव का गंगा बेराज पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। धरने में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, पूर्व चेयरमैन जहीर कुरैशी, रामकुमार सैनी, विकास गोयल उर्फ डब्बू, राकेश कुमार, बुध सिंह, पंकज, शहजाद, शेखर सिंह, अमित, संजय, रजनीश, कविन्द्र, करतार सिंह, सचिन, प्रदीप, शाहनजर, वजीर, रोहित, सोनू, मनोज, मोनू, सुशील, सर्वेज आदि सैकडो लोग व संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– झगड़े की सूचना पुलिस को देने पर परिवार पर हमला, बहल्पा में हुए झगड़े में अबतक 8 आरोपी काबू